Sunday, June 1, 2014

Modi Cabinet's first day: 24 hours, 24 things


The first Union Cabinet meeting headed by Prime Minister Narendra Modi was held on Tuesday evening in New Delhi. Here are 24 things, which the new Union Cabinet took in past 24 hours.

1. Narendra Modi takes oath as prime minister at 6 pm, May 26.
2. 45 ministers swear in with him.
3. Allies start bickering after the swearing-in ceremony.
4. Shiv Sena miffed, Anant Geete refuses to accept heavy industries portfolio.
5. May 27 morning, PM Narendra Modi assumes office.
6. Modi's first decision as PM: Announces compensation to families of the dead in UP train accident.
7. Meets SAARC leaders.
8. Defence Minister Arun Jaitley condoles death of pilot in MiG-21 crash in Kashmir.
9. Jaitley thanks Modi for entrusting important ministries to him.
10. No controversy over new Army chief, says Jaitley.
11. Jaitley gives assurance: Council of ministers will be expanded soon.
12. Petroleum Minister Dharmendra Pradhan says: India can become an economic superpower if it became self-reliant in energy.
13 Information and Broadcasting minister Prakash Javadekar: No plans to control the media.
14 Security of passengers is top priority: Railway Minister DV Sadananda Gowda
15 Will consult global experts to improve healthcare policy: Health Minister Dr Harsh Vardhan
16 Modi meets Pakistan PM Nawaz Sharif for 45 minutes at Hyderabad House.
17 Modi tells Sharif: Stop terror from Pak soil
18 Sharif apologises for making the media wait for 2.5 hours.
19 Sharif invites Modi to Pakistan, says talks between foreign secretaries soon.
20 Happy to be in India and meet Narendra Modi, says Pak PM
21 Modi calls on former PM Manmohan Singh at his new residence.
22 Ready for debate on Article 370, says MoS (PMO) Jitendra Singh
23 Modi wishes Nitin Gadkari on his birthday before first Cabinet meet begins.
24 Modi Cabinet begins its first meeting in South Block.
This post published on 27th may in INDIA TODAY....Modi Cabinet's first day: 24 hours, 24 things

नरेंद्र मोदी सरकार के शुरुआती 24 घंटों की 24 खास बातें


पिछले 24 घंटे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने कई रंग दिखाए और देखें. सोमवार शाम छह बजे शपथ ग्रहण समारोह से शुरू हुआ 24 घंटा मंगलवार शाम छह बजे उनकी पहली कैबिनेट की बैठक के साथ खत्‍म हुआ. इस दौरान जहां मजबूत इरादों के साथ विकास के वादे गूंजे वहीं मंत्रिमंडल में ज्‍यादा भाव न मिलने से कुछ दल बौखला भी गए. पेश हैं वादों, जज्‍बातों और बदलते रिश्‍तों के मोदी सरकार के पहले 24 घंटों के 24 रंग....

रात शुरू होते ही नाटक शुरू...
1.
मोदी ने सोमवार शाम को छह बजे पीएम पद की शपथ ली.
2. अपने 45 मंत्रियों को शपथ दिलवाई.
3. रात से ही शुरू हो गया सहयोगी दलों का बिफरना.
4. शिवसेना नाराज, अनंत गीते ने नहीं संभाला कार्यभार.
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया.

पहले फैसले में मोदी ने दी आर्थिक मदद
6.
अपने पहले निर्णय में पीएम ने यूपी ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
7. सार्क देशों के प्रति‍निधियों से की मोदी ने मुलाकात.
8.
कश्‍मीर में मिग 21 गिरा, पायलट की मौत, रक्षा मंत्री अरुण्‍ा जेटली ने जताया दुख.
9. अरुण जेटली ने महत्‍वपूर्ण विभाग मिलने पर मोदी को किया धन्‍यवाद.
10. रक्षा मंत्री अरुण जेटली बोले, नए सेना प्रमुख पर कोई विवाद नहीं.

जेटली ने बंधाया ढाढस, जल्‍द होगा मंत्रिमंडल का विस्‍तार
11.
अरुण जेटली बोले, जल्‍द किया जाएगा मंत्रिमंडल का विस्‍तार.
12. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान बोले, भारत यदि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाए, तो यह आर्थिक शक्ति बन सकता है.
13. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, मीडिया पर नियंत्रण की कोई योजना नहीं है.
14. रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.
15. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि वह स्वास्थ्य प्रणाली सुधारने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से सलाह लेंगे.

खिले शरीफ बोले, मोदी से मुलाकात का क्‍या कहने...
16. हैदराबाद हाउस में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से की 45 मिनट तक बाचतीत.
17. शरीफ से बोले मोदी, आतंक के लिए न हो पाक की जमीन का इस्‍तेमाल, तुरंत शुरू करें व्‍यापार.
18. ढाई घंटे मीडिया को इंतजार कराने के बाद नवाज शरीफ ने मांगी माफी.
19. नवाज शरीफ ने मोदी को पाकिस्‍तान बुलाया और कहा विदेश सचिव स्‍तरीय वार्ता होगी जल्‍द.
20. शरीफ बोले, भारत आकर खुश हुए मोदी से मुलाकात का क्‍या कहना.

और मोदी बोले, हैपी बर्थडे गडकरी
21. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से नरेंद्र मोदी ने उनके घर जाकर की मुलाकात.
22. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही जितेंद्र सिंह बोले, धारा 370 पर हम बहस को तैयार.
23. कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले मोदी ने कहा हैपी बर्थडे गडकरी.
24. साउथ ब्‍लॉक में शुरू हुई मोदी की पहली कैबिनेट की अहम बैठक.
27 मई को आजतक में पब्लिश पोस्ट...देखें...नरेंद्र मोदी सरकार के शुरुआती 24 घंटों की 24 खास बातें

पढ़ें...शरीफ के दिल का हाल, दिमाग की बात


पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 45 मिनट की मुलाकात की. मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पाक पीएम ने अपनी शराफत दिखाते हुए सबसे पहले मीडिया के सामने देरी से आने के लिए माफी मांगी फिर भारत आने को लेकर अपने दिल का हाल साझा किया. आइए नजर डालते हैं शरीफ की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस पर जिससे जाहिर हुआ उनके दिल का हाल और दिमाग की बात.

दिल का हाल
1. मोदी से मुलाकात बड़ी अच्‍छी रही.
2.
भारत, दिल्‍ली आकर बहुत अच्‍छा लगा.
3. ये बड़ा ही ऐतिहासिक मौका रहा.
4.
मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी पाकिस्‍तान आएं.
5.
मोदी की मां को देख, मुझे अपनी मां की याद आई. 

दिमाग की बात
1. वाजपेयी से छूटी बात हमें आगे बढ़ानी है.
2. शांति के बिना विकास संभव नहीं.
3. झगड़े की जगह अब सहयोग पर ध्‍यान देना जरूरी.
4. अविश्‍वास के माहौल से अब हमें आगे बढ़ना होगा.
5. विदेश सचिव स्‍तर की वार्ता जल्‍द होगी.
27 मई को आजतक में पब्लिश पोस्ट...देखें...शरीफ के दिल का हाल, दिमाग की बात

इन्‍होंने मौका देखकर मारा चौका


कहते हैं, राजनीति में वही सफल है जो मौका देखकर चौका मार दे. पूरे देश में कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक लोकसभा चुनावों के पहले नरेंद्र मोदी की लहर चल रही थी जो बाद में सुनामी में बदल गई. इस लहर के साथ कई बड़े बडे़ आए और मोदी के रथ में सवार हो लिए. इनमें तो कई ऐसे रहे, जिनका एनडीए से छत्‍तीस का आंकड़ा रहा लेकिन हवा देख उन्‍होंने बत्‍तीसी निकाल मोदी का दामन थाम लिया. आइए नजर डालते हैं ऐसे दिग्‍गजों पर जिन्‍होंने चुनाव के पहले तो कंधे पर भगवा झंडा उठाया और चुनाव बाद उठा लिया मंत्रालय का बोझ...

उपेंद्र कुशवाहा
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी रहे उपेंद्र कुशवाहा ने (पार्टी राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी...आरएलएसपी) चुनाव पूर्व बीजेपी नीत एनडीए का दामन थामकर नहले पर दहला मार दिया. यह फैसला इनके लिए रंग लाया और 26 मई, दिन सोमवार को मोदी के मंत्रिमंडल में बतौर राज्‍यमंत्री अपने लिए सीट रिजर्व करा ली.

रामविलास पासवान लंबे समय से लालू यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ कदमताल करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी नेता राम विलास पासवान ने चुनाव के पहले इनसे छिटककर बीजेपी का हाथ थाम लिया. चुनावों के ऐन पहले बीजेपी के साथ जुड़ना इनका फायदेमंद रहा और इनका भी 26 मई को हो गया राजतिलक. पासवान को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया.

राव इंद्रजीत सिंह रॉबर्ट वाड्रा के भूमि सौदों की जांच की मांग कर सुर्खियों में रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री व गुड़गांव से कांग्रेस सांसद राव इंद्रजीत सिंह भी गुड़ खाने के लिए महाचुनाव से पहले कमल के साथ हो लिए थे. उन्‍हें पता था कि इस बार हाथ साफ हो जाएगा, इसलिए समय पहले ही वो चेत गए और उस समय की उनकी चेतना सोमवार शाम उनके लिए वरदान बनकर आई. जब वो राज्‍य मंत्री बन सरकार में शामिल हो गए.
26 मई को आजतक में पब्लिश पोस्ट...देखें...इन्‍होंने मौका देखकर मारा चौका

लाख से हारने वाले जेटली, स्‍मृति की चांदी


जब किस्‍मत अपने रंग दिखाती है तो बुझने वाले दीए भी जल उठते हैं. लोकसभा चुनावों में लाख के अंतर से हारने वाले नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में छा गए. या फिर यूं कहें कि लोकसभा चुनावों के लूजर्स, नमो मंत्रिमंडल में सबसे बड़े गेनर रहे.

यहां बात हो रही है मोदी की 'छोटी बहन' और अमेठी से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी से चुनावों में मुंह की खाईं स्‍मृति ईरानी और अमृतसर से कांग्रेस उम्‍मीदवार कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से चुनावों में हारे पार्टी के कद्दावर नेता अरुण जेटली की. बीजेपी की 'तुलसी' राहुल गांधी से तकरीबन 1,07,903 वोटों से चुनाव हारी थीं, लेकिन उन्‍हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय देकर यह बता दिया गया है कि कुछ भी हो मजबूत आदमी का साथ है तो मजबूत विभाग भी उनके ही खाते में जाएगा.

ऐसे ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह से 1,02,770 मतों के अंतर से हारे बीजेपी के दिग्‍गज नेता अरुण जेटली को भी हारने का बेहतरीन अवॉर्ड मिला है. राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता और अपने विश्‍वसनीय सहयोगी अरुण जेटली को मोदी ने वित्‍त मंत्रालय जैसा विभाग देकर यह जता दिया कि हार जीत कोई मायने नहीं रखती. मालूम हो कि जेटली पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरे थे, लेकिन पंजाब में अकाली दल-बीजेपी गठबंधन की सरकार होने के बावजूद मिली हार इनके लिए चांदी साबित हुई.
26 मई को आजतक में पब्लिश पोस्ट...देखें...लाख से हारने वाले जेटली, स्‍मृति की चांदी

मोदी की कैबिनेट में स्‍मृति ईरानी सबसे युवा, 62 की उम्र के चार


मोदी के कैबिनेट मंत्रियों में जहां सबसे उम्रदराज नजमा हेपतुल्‍ला नजर आईं वहीं सबसे युवा अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी से चुनाव हारीं स्‍मृति ईरानी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. नमो कैबिनेट में 6 महिलाएं शामिल हुईं.

भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में सोमवार शाम को राष्‍ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी ने शपथ ले ली. शपथ ग्रहण समारोह में एक बात खुलकर सामने आई कि मोदी,‍ जिनकी उम्र 63 साल है, ने अपने कैबिनेट में सबसे ज्‍यादा तवज्‍जो 62 की उम्र वालों को दी.

ये हैं कैबिनेट मंत्री
1.
राजनाथ सिंह (उम्र 62)
2. सुषमा स्‍वराज (उम्र 62)
3. अरुण जेटली (उम्र 62)
4. एम. वेकैंया नायडू (उम्र 65)
5. नितिन गडकरी (उम्र 58)
6. सदानंद गौड़ा (उम्र 61)
7. उमा भारती उम्र 55)
8. नजमा हेपतुल्‍ला (उम्र 74)
9. गोपीनाथ मुंडे (उम्र 65)
10. रामविलास पासवान (उम्र 68)
11. कलराज मिश्र (उम्र 73)
12. मेनका गांधी (उम्र 58)
13. अनंत कुमार (उम्र 55)
14. रविशंकर प्रसाद (उम्र 60)
15. अशोक गजपति राजू (उम्र 63)
16. अनंत गीते (उम्र 62)
17. हरसिमरत कौर बादल (उम्र 48)
18. नरेंद्र सिंह तोमर उम्र (56 साल)
19. जुएल ओरांव उम्र (53 साल)
20. राधा मोहन सिंह उम्र (65 साल)
21. थावर चंद गहलोत उम्र (66 साल)
22. स्‍मृति ईरानी उम्र (38 साल)
23. हर्षवर्द्धन उम्र (59 साल)

26 मई को आजतक में पब्लिश पोस्ट...देखें...मोदी की कैबिनेट में स्‍मृति ईरानी सबसे युवा, 62 की उम्र के चार

मोदी के 40 मिनट के भाषण की 40 खास बातें



अपने दम पर बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी मंगलवार को पार्टी के संसदीय दल के नेता चुन लिए गए. इसके साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल में अपने चालीस मिनट के भाषण में चालीस बातों से जहां यह साफ कर दिया कि आज वो जो कुछ हैं उसके पीछे संगठन और वरिष्‍ठ ही हैं तो वहीं उन्‍होंने यह भी बता दिया कि अगले पांच सालों में उनकी सरकार क्‍या रचेगी और कहां बसेगी.
1. ये विजय हमारी नहीं, जनता और कार्यकर्ताओं की है
2. अब परिश्रम की पराकाष्‍ठा करूंगा
3. ये चुनाव एक नई आशा के चुनाव रहे
4. आज अटलजी यहां होते तो सोने पर सुहागा होता
5. आडवाणी जी, आप कृपा शब्‍द का इस्‍तेमाल न करें
6. मातृ सेवा कभी कृपा नहीं हो सकती
7. मैं पदभार नहीं, कार्यभार संभाल रहा हूं
8. अब जिम्‍मेवारी का कालखंड शुरू
9. 2019 में दूंगा देश को रिपोर्ट कार्ड
10. एक अनुशाषित सिपाही की तरह मैंने अध्‍यक्ष जी को रिपोर्ट कार्ड सौंपा
11. एक गरीब परिवार का व्यक्ति आज यहां खड़ा हुआ है
12. जैसे मैंने सीएम बनने के बाद विधानसभा देखी, वैसे ही अब यहां हो रहा है
13. आजादी की जंग लड़ने का सौभाग्‍य नहीं मिला, लेकिन जनता ने हमें जीने का अवसर दिया
14. सकारात्‍मक मार्ग के लिए आशावादी होना जरूरी
15. मैं स्‍वभाव से आशावादी हूं, निराशा छोड़नी होगी
16. आशावादी ही देश में आशा का संचार कर सकते हैं
17. पुराने अनुभव कितने ही बुरे क्यों न हों, निराशा छोड़नी होगी
18. गुजरात में जब भूकंप आया तो लगा राज्‍य बर्बाद हो गया, लेकिन यह खड़ा हुआ और दौड़ा
19. अगर देश फैसला करे तो ये कहां से कहां तक पहुंच सकता है
20. बीजेपी सरकार गरीबों की सरकार है
21. यह है देश के गरीबों, नौजवानों और अस्मिता के लिए लड़ रहीं मां बहनों की सरकार
22. देशवासियों को निराश होने की कभी नौबत नहीं आएगी
23. याद दिलाए अपने पुराने बोल, हम चलें न चलें अब देश चल पड़ा
24. इस बार की रैलियों में लोगों के शरीर पर एक ही कपड़ा था और कंधे में एक ही झंडा बीजेपी का
25. सबका साथ, सबका विकास ही हमारा मंत्र
26. अब हमें मौका देना है, लोगों को अवसर देना है. शक्तियों से भरे लोगों को
27. 125 करोड़ देशवासी आगे बढ़े तो देश आगे बढ़ेगा
28. अगर देशवासियों ने हंग पार्लियामेंट बनाई होती तो कह सकते थे कि सरकार के प्रति गुस्से का कारण था
29. संपूर्ण बहुमत देने का मतलब है कि लोगों ने आशा को अपना वोट दिया
30. लोकसभा चुनावों के नतीजों से दुनिया की नजरों में देश का कद बढ़ा
31. सिर्फ हमारे यह छह सीजन होते हैं. आखिर कहां है इतनी विविधता
32. मोदी इसलिए बड़ा है क्‍योंकि उसको वरिष्‍ठों ने कंधे पर बैठाया हुआ है
33. पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जी के शताब्‍दी वर्ष में पार्टी उनके सपनों को साकार करेगी
34.
पंडित जी के जीवन में विचार से ज्यादा ताकत आचार की थी
35. आज हमें जो भी मिला है, वो तप से मिला है
36. संगठन से ऊपर कुछ भी नहीं, यही सब कुछ
37. पांच पीढ़ी खपी है, तब आज का दिन आया
38. आज अपने कारण यहां नहीं हैं, जनसंघ के दिग्‍गजों की तपस्या के कारण हैं
39. जनसंघ के सभी दिग्‍गजों को किया नमन
40. अपने वरिष्‍ठों से कहा, कभी भी आपको नीचे देखने का अवसर नहीं मिलेगा

20 मई को आजतक में पब्लिश पोस्ट...देखें...मोदी के 40 मिनट के भाषण की 40 खास बातें