Sunday, June 1, 2014

पढ़ें...शरीफ के दिल का हाल, दिमाग की बात


पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 45 मिनट की मुलाकात की. मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पाक पीएम ने अपनी शराफत दिखाते हुए सबसे पहले मीडिया के सामने देरी से आने के लिए माफी मांगी फिर भारत आने को लेकर अपने दिल का हाल साझा किया. आइए नजर डालते हैं शरीफ की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस पर जिससे जाहिर हुआ उनके दिल का हाल और दिमाग की बात.

दिल का हाल
1. मोदी से मुलाकात बड़ी अच्‍छी रही.
2.
भारत, दिल्‍ली आकर बहुत अच्‍छा लगा.
3. ये बड़ा ही ऐतिहासिक मौका रहा.
4.
मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी पाकिस्‍तान आएं.
5.
मोदी की मां को देख, मुझे अपनी मां की याद आई. 

दिमाग की बात
1. वाजपेयी से छूटी बात हमें आगे बढ़ानी है.
2. शांति के बिना विकास संभव नहीं.
3. झगड़े की जगह अब सहयोग पर ध्‍यान देना जरूरी.
4. अविश्‍वास के माहौल से अब हमें आगे बढ़ना होगा.
5. विदेश सचिव स्‍तर की वार्ता जल्‍द होगी.
27 मई को आजतक में पब्लिश पोस्ट...देखें...शरीफ के दिल का हाल, दिमाग की बात

No comments: