Sunday, June 1, 2014

मोदी के 40 मिनट के भाषण की 40 खास बातें



अपने दम पर बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी मंगलवार को पार्टी के संसदीय दल के नेता चुन लिए गए. इसके साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल में अपने चालीस मिनट के भाषण में चालीस बातों से जहां यह साफ कर दिया कि आज वो जो कुछ हैं उसके पीछे संगठन और वरिष्‍ठ ही हैं तो वहीं उन्‍होंने यह भी बता दिया कि अगले पांच सालों में उनकी सरकार क्‍या रचेगी और कहां बसेगी.
1. ये विजय हमारी नहीं, जनता और कार्यकर्ताओं की है
2. अब परिश्रम की पराकाष्‍ठा करूंगा
3. ये चुनाव एक नई आशा के चुनाव रहे
4. आज अटलजी यहां होते तो सोने पर सुहागा होता
5. आडवाणी जी, आप कृपा शब्‍द का इस्‍तेमाल न करें
6. मातृ सेवा कभी कृपा नहीं हो सकती
7. मैं पदभार नहीं, कार्यभार संभाल रहा हूं
8. अब जिम्‍मेवारी का कालखंड शुरू
9. 2019 में दूंगा देश को रिपोर्ट कार्ड
10. एक अनुशाषित सिपाही की तरह मैंने अध्‍यक्ष जी को रिपोर्ट कार्ड सौंपा
11. एक गरीब परिवार का व्यक्ति आज यहां खड़ा हुआ है
12. जैसे मैंने सीएम बनने के बाद विधानसभा देखी, वैसे ही अब यहां हो रहा है
13. आजादी की जंग लड़ने का सौभाग्‍य नहीं मिला, लेकिन जनता ने हमें जीने का अवसर दिया
14. सकारात्‍मक मार्ग के लिए आशावादी होना जरूरी
15. मैं स्‍वभाव से आशावादी हूं, निराशा छोड़नी होगी
16. आशावादी ही देश में आशा का संचार कर सकते हैं
17. पुराने अनुभव कितने ही बुरे क्यों न हों, निराशा छोड़नी होगी
18. गुजरात में जब भूकंप आया तो लगा राज्‍य बर्बाद हो गया, लेकिन यह खड़ा हुआ और दौड़ा
19. अगर देश फैसला करे तो ये कहां से कहां तक पहुंच सकता है
20. बीजेपी सरकार गरीबों की सरकार है
21. यह है देश के गरीबों, नौजवानों और अस्मिता के लिए लड़ रहीं मां बहनों की सरकार
22. देशवासियों को निराश होने की कभी नौबत नहीं आएगी
23. याद दिलाए अपने पुराने बोल, हम चलें न चलें अब देश चल पड़ा
24. इस बार की रैलियों में लोगों के शरीर पर एक ही कपड़ा था और कंधे में एक ही झंडा बीजेपी का
25. सबका साथ, सबका विकास ही हमारा मंत्र
26. अब हमें मौका देना है, लोगों को अवसर देना है. शक्तियों से भरे लोगों को
27. 125 करोड़ देशवासी आगे बढ़े तो देश आगे बढ़ेगा
28. अगर देशवासियों ने हंग पार्लियामेंट बनाई होती तो कह सकते थे कि सरकार के प्रति गुस्से का कारण था
29. संपूर्ण बहुमत देने का मतलब है कि लोगों ने आशा को अपना वोट दिया
30. लोकसभा चुनावों के नतीजों से दुनिया की नजरों में देश का कद बढ़ा
31. सिर्फ हमारे यह छह सीजन होते हैं. आखिर कहां है इतनी विविधता
32. मोदी इसलिए बड़ा है क्‍योंकि उसको वरिष्‍ठों ने कंधे पर बैठाया हुआ है
33. पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जी के शताब्‍दी वर्ष में पार्टी उनके सपनों को साकार करेगी
34.
पंडित जी के जीवन में विचार से ज्यादा ताकत आचार की थी
35. आज हमें जो भी मिला है, वो तप से मिला है
36. संगठन से ऊपर कुछ भी नहीं, यही सब कुछ
37. पांच पीढ़ी खपी है, तब आज का दिन आया
38. आज अपने कारण यहां नहीं हैं, जनसंघ के दिग्‍गजों की तपस्या के कारण हैं
39. जनसंघ के सभी दिग्‍गजों को किया नमन
40. अपने वरिष्‍ठों से कहा, कभी भी आपको नीचे देखने का अवसर नहीं मिलेगा

20 मई को आजतक में पब्लिश पोस्ट...देखें...मोदी के 40 मिनट के भाषण की 40 खास बातें

No comments: