Sunday, June 1, 2014

नरेंद्र मोदी सरकार के शुरुआती 24 घंटों की 24 खास बातें


पिछले 24 घंटे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने कई रंग दिखाए और देखें. सोमवार शाम छह बजे शपथ ग्रहण समारोह से शुरू हुआ 24 घंटा मंगलवार शाम छह बजे उनकी पहली कैबिनेट की बैठक के साथ खत्‍म हुआ. इस दौरान जहां मजबूत इरादों के साथ विकास के वादे गूंजे वहीं मंत्रिमंडल में ज्‍यादा भाव न मिलने से कुछ दल बौखला भी गए. पेश हैं वादों, जज्‍बातों और बदलते रिश्‍तों के मोदी सरकार के पहले 24 घंटों के 24 रंग....

रात शुरू होते ही नाटक शुरू...
1.
मोदी ने सोमवार शाम को छह बजे पीएम पद की शपथ ली.
2. अपने 45 मंत्रियों को शपथ दिलवाई.
3. रात से ही शुरू हो गया सहयोगी दलों का बिफरना.
4. शिवसेना नाराज, अनंत गीते ने नहीं संभाला कार्यभार.
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया.

पहले फैसले में मोदी ने दी आर्थिक मदद
6.
अपने पहले निर्णय में पीएम ने यूपी ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
7. सार्क देशों के प्रति‍निधियों से की मोदी ने मुलाकात.
8.
कश्‍मीर में मिग 21 गिरा, पायलट की मौत, रक्षा मंत्री अरुण्‍ा जेटली ने जताया दुख.
9. अरुण जेटली ने महत्‍वपूर्ण विभाग मिलने पर मोदी को किया धन्‍यवाद.
10. रक्षा मंत्री अरुण जेटली बोले, नए सेना प्रमुख पर कोई विवाद नहीं.

जेटली ने बंधाया ढाढस, जल्‍द होगा मंत्रिमंडल का विस्‍तार
11.
अरुण जेटली बोले, जल्‍द किया जाएगा मंत्रिमंडल का विस्‍तार.
12. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान बोले, भारत यदि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाए, तो यह आर्थिक शक्ति बन सकता है.
13. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, मीडिया पर नियंत्रण की कोई योजना नहीं है.
14. रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.
15. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि वह स्वास्थ्य प्रणाली सुधारने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से सलाह लेंगे.

खिले शरीफ बोले, मोदी से मुलाकात का क्‍या कहने...
16. हैदराबाद हाउस में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से की 45 मिनट तक बाचतीत.
17. शरीफ से बोले मोदी, आतंक के लिए न हो पाक की जमीन का इस्‍तेमाल, तुरंत शुरू करें व्‍यापार.
18. ढाई घंटे मीडिया को इंतजार कराने के बाद नवाज शरीफ ने मांगी माफी.
19. नवाज शरीफ ने मोदी को पाकिस्‍तान बुलाया और कहा विदेश सचिव स्‍तरीय वार्ता होगी जल्‍द.
20. शरीफ बोले, भारत आकर खुश हुए मोदी से मुलाकात का क्‍या कहना.

और मोदी बोले, हैपी बर्थडे गडकरी
21. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से नरेंद्र मोदी ने उनके घर जाकर की मुलाकात.
22. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही जितेंद्र सिंह बोले, धारा 370 पर हम बहस को तैयार.
23. कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले मोदी ने कहा हैपी बर्थडे गडकरी.
24. साउथ ब्‍लॉक में शुरू हुई मोदी की पहली कैबिनेट की अहम बैठक.
27 मई को आजतक में पब्लिश पोस्ट...देखें...नरेंद्र मोदी सरकार के शुरुआती 24 घंटों की 24 खास बातें

No comments: